अहीर गवली समाज अहिरात 

LightBlog

अहीर वर वधू परिचय मच

..

Monday, July 1, 2024

वाशिम निवासी स्वर्गीय झब्बुलालजी बरेटिया इनके सुपौत्र चि जयेश श्यामलाल बरेटिया इन्होंने हाल ही मे Imdian Institute Of Technology Kanpur (IIT कानपुर) से अर्थशास्त्र विज्ञान मे पदवि प्राप्त की है।


 वाशिम निवासी स्वर्गीय झब्बुलालजी बरेटिया इनके सुपौत्र चि जयेश श्यामलाल बरेटिया इन्होंने हाल ही मे  Imdian Institute Of Technology Kanpur (IIT कानपुर)  से  अर्थशास्त्र विज्ञान मे पदवि प्राप्त की है। 
IIT कानपुर भारत देश का एक नामांकित   संस्थान है जहाँ JEE Adavance काठिन्य स्तर की प्रवेश परीक्षा द्वारा प्रवेश  दिया जाता है। जयेश ने यह परीक्षा २०२० में उत्तीर्ण कर प्रवेश पाया था। 
बचपन से जयेश की कुशाग्रता देख उनके पिता श्यामलाल और माता सौ जयश्रीदेवी बरेटिया ने अपने जयेश को IIT भेजने का संकल्प किया था जो आज उनका सपना पुरा हो गया है। 

अपने माता पिता के सूसंस्कारों मे पले
जयेश  ने अपनी १० वी तक की पढ़ाई वाशिम मे CBSE बोर्ड से  ९७℅ गुण  पाकर उत्तीर्ण की है। इसके बाद वे कोटा राजस्थान से CBSE बोर्ड से १२ वी उत्तीर्ण कर IIT कानपुर पहुँच गये।  २९ जून २०२४ को उन्हे संस्थान द्वारा पदवि प्रदान कर सत्कार किया गया है। 
अपने कॉलेज द्वारा ही उन्हे ICICI Lombard मुंबई के  मुख्य  कार्यालय में Acturial Analyst (Senior Manager Rank) पर चयन किया है।  खबर है की जल्द ही वे अपनी सेवा की सुरुवात मुंबई से करेंगे। 
चि. जयेश और उनके पिता श्यामलाल और माता जयश्री बरेटिया को अभिनंदन।

No comments:

Post a Comment

केंद्रीय राज्यमंत्री ना.रावसाहेब दानवे यांच्या हस्ते अध्यक्ष ब्रम्हानंद जांगडे व अहिर गवळी समाज नव

LightBlog