अहिर समाज सांस्कृतिक अध्यात्मिक खेल फेस्टिवल अत्यंत उत्साहात
- अहीर यादव युवा मंच की ओर से 26 जनवरी 2024, शुक्रवार को अहीर भवन, कालीकुर्ती जालना में भव्य अहीर समाज सांस्कृतिक आध्यात्मिक खेल महोत्सव 2024 का प्रातः 10 बजे वेद मंत्रोच्चार एवं अग्नि देव को प्रणाम कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शक्ति के देवता बजरंग बली, कुलदेवता योगेश्वर भगवान कृष्ण, छत्रपति शिवाजी महाराज, भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
साथ ही प्रतियोगियों को विजय तिलक लगाकर प्रतियोगिता का शुरुआत कि गई
अहीर फेस्टिवल में विभिन्न कार्यक्रमों का स्पर्धा का आयोजन किया गया सपाटे स्पर्धा, दंड स्पर्धा, बैठक मारने स्पर्धा प्रतियोगिता, वेद मंत्र और श्रीमद्भगवत गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता और मेन्स फिजिक्स मुख्य शारीरिक (मॉडलिंग) प्रतियोगिता। यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में सम्पन्न हुई। १)बाल गट ( अंडर फिपटीन 15 वर्ष से कम आयु के बालक ) २) युवा गट (15 वर्ष से अधिक आयु 21 तक)
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध नंदनलाल पहलवान भूरेवाल (उन्होंने अपने जीवनकाल में प्रतिदिन 7 हजार 300 बैठकों का रिकॉर्ड बनाया है) द्वारा किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जालना केसरी गोपाल पहलवान जटावले ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लालाभाई शोभनवाले, प्रकाश शोभनवाले, कन्हैया उस्ताद भगत, दीपक भूरेवाल, पारस नंद यादव, धनराज काबलीये (अहीर समाज सम्मेलन के अध्यक्ष), सुंदर गौरक्षक, भैयालाल कडपेवाले, चेतन भगत, कमलेश चोधरी, कपिल भूरेवाल, योगेश सर देवावाले, चेतन खरे सोनु चोधरी विनोद भगत आदि
अहीर फेस्टिवल 2024-25 में
बैठक प्रतियोगिता
15 से 21 आयु वर्ग में
#अहीर_केसरी
#बैठक_मारने की प्रतियोगिता
युवा गट
१)प्रथम-रणवीर सतपाल जटावाले (2788 बैठक) #अहीर_केसरी_के_पुरस्कार सम्मानित किया गया
२)द्वितीय - महेश गोपीचंद जटावले (2703 बैठकें),
३)प्रांजल सतीश बरेठिया (2000 बैठकें),
________
#दंड_मारने प्रतियोगिता में
बाल गट
#अहीर_केसरी
१) प्रथम उज्वल राजेश बरेठिया (500 दंड) #अहीर_केसरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
२) द्वितीय - निश्चल परमानंद बरेठिये (300 ),
३) तृतीय तनिष्क विनय भुरेवाले (200 )
दंड मारने प्रतियोगिता
15 से 21 वर्ष आयु वर्ग
बाल गट
१) प्रथम-यश शंकरलाल सतीकर (1500 पेंड), #अहीर_केसरी पुरस्कार से सम्मानित
२) द्वितीय, मोहित राज भूरेवाले (1154 )
३) तृतीय ध्रुव संजय भूरेवाले (1100 पेंड),
सपाटे मारने की प्रतियोगिता
0 से 14 आयु वर्ग
बाल गट
१) प्रथम निश्चल परमानंद बरेठिये (350 ) #अहीरकेसरी पुरस्कार से सम्मानित
२) दुतिय उज्ज्वल राजेश बरेठिये (314)
३) तुतीय हर्ष धीरज यादव (258 )
ने तृतीय,
5 वर्षीय समर्थ अर्जुन बटावाले ने 73 फ्लैट्स मारकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. .
सपाटे मारने प्रतियोगिता
15 से 21 आयु वर्ग में
युवा गट
१) प्रथम प्रांजल सतीश बरेठिये (1600 ) #अहीरकेसरी सम्मान से सम्मानित
२) द्वितीय - रूद्रेश यादव शोभनवाले (1557)
३)तृतीय हर्ष यादव सिद्धिवाले (1157)
____________
वेदमंत्र एवं गीता श्लोक प्रतियोगिता
#श्री_श्री_अहीर
१) प्रथम मयूरी गोपाल कड़पे को श्रीश्री अहीर सम्मान से सम्मानित किया
२) दूसरा- कंचन निसर्ग चौधरी,
३)तीसरा- चंचल गोपाल कडपे
वेदमंत्र एवं गीता श्लोक प्रतियोगिता
में तीनों पुरस्कार लड़कियों ने जीते।
______________
मेन्स फिजिक्स
#अहीर_श्री_2024
पुरुष शारीरिक प्रतियोगिता में
१) प्रथम - रूद्रेश यादव शोभनवाले #अहीर_श्री पुरस्कार से सम्मानित
२) द्वितीय योगेश नंदकिशोर सतीकर
३) तृतीय अर्पित गोपी जटावले को
अहीर महोत्सव-2024 का आयोजन मनीष नंद,सुनील रूपा पहलवान खरे,
चेतन जटावले, गोपी जटावले, सतिष सिल्लेवार, द्वारा किया गया।
अहीर समाज सांस्कृतिक आध्यात्मिक खेल फेस्टिवल 2024 -25 में ,योगेश देववाले, कपिल चौधरी, सोनू चौधरी, सुंदर गोरक्षक, रोहित भूरेवाल, अनिल भगत, विशाल जैन, सोमेश काबलीये गणेश बतावले, नंदलाल जटावले, फूलचंद कोल्हापुरे, चेतन भगत सहित अहीर गवली समाज के हजारों नागरिक व समाज बंधु उपस्थित थे.
इस टूर्नामेंट के मुख्य पंच कुन्दन बागड़ी सर, पंकज खरे, सतीश सिल्लेवार, भूषण नंद, भूषण यादव भुरेवाले रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनीष नंद यादव तथा आभार चेतन जटावले ने किया।
No comments:
Post a Comment