मुस्लिमों को मिल रहा ओबीसी आरक्षण
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने कहा है कि कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को ओबीसी समुदाय के आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कर्नाटक में सरकार ने ओबीसी समुदाय को दिए जाने वाले आरक्षण का विभाजन इस तरह से किया है कि उससे पूरे मुस्लिम समाज को ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलने लगा है, जबकि ओबीसी समुदाय की ही मानी जाने वाली कई जातियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।हंसराज भईया अहीर के अनुसार, कर्नाटक में ओबीसी समुदाय को 32 फीसदी आरक्षण दिया जाता है। लेकिन इस आरक्षण को चार अलग-अलग उप श्रेणियों में बांट दिया गया है। श्रेणी ए, श्रेणी बी (ए), श्रेणी बी और तृतीय बी के रूप में ओबीसी आरक्षण की चार अलग श्रेणियां बना दी गई हैं। उनके अनुसार, श्रेणी ए में 95 जातियों को शामिल किया गया है। इनमें 17 जातियां मुसलमानों की शामिल हैं। द्वितीय ए श्रेणी में 103 ओबीसी जातियों को रखा गया है, लेकिन इसमें भी मुसलमानों की 19 जातियां शामिल हैं। आयोग के अनुसार, पूरे मुस्लिम समाज को कर्नाटक में चार फीसदी का आरक्षण दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment